Search

खरसावां में 10वीं की परीक्षा का पहला दिन शांतिपूर्ण संपन्‍न

Kharsawan: झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा  के अंतर्गत आज 10वीं की व्यावसायिक शिक्षा की परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई. राजकीयकृत मध्य विद्यालय आमदा में गुरुवार को 46  परीक्षार्थियों में से 43 ने परीक्षा दी. राजकीय उच्च विद्यालय खरसावां में आज मात्र एक  बच्चे ने परीक्षा दी. इसे भी पढ़ें: सत्यपाल">https://lagatar.in/there-will-be-a-cbi-inquiry-into-the-allegations-of-satyapal-malik-an-offer-of-300-crores-was-received-on-the-files-of-the-rss-and-business-house-in-jammu-and-kashmir/">सत्यपाल

मलिक के आरोपों की CBI जांच होगी, जम्मू कश्मीर में संघ और बिजनेस घराने की फाइलों पर 300 करोड़ का ऑफर मिला था

बीडीओ व ओपी प्रभारी ने किया परीक्षा केंद्र का निरीक्षण

आमदा स्थित परीक्षा केंद्र में आज उत्क्रमित उच्च विद्यालय दलाईकेला एवं प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़ा बांबो के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. यहां केंद्र अधीक्षक के रूप में मुकेश कुमार सिंह एवं सेंटर के मजिस्ट्रेट के रूप में विश्वदीप बागे प्रतिनियुक्त हैं. परीक्षा केंद्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार एवं आमदा के ओपी प्रभारी मोहम्मद नौशाद ने निरीक्षण किया. इसे भी पढ़ें: ">https://lagatar.in/jamshedpur-beaten-up-in-bistupur-also-accused-of-stealing-money/">

 जमशेदपुर : बिष्टुपुर में घेरकर पीटा, रुपये की चोरी करने का भी लगाया आरोप
[wpdiscuz-feedback id="98i0s2np97" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]  
Follow us on WhatsApp